3 tips for successful business in hindi
तो 1 successful business के लिए आपको इन तीन चीजों पर काम करना पड़ेगा
Successful business tips |
1 passion
successful business के लिए सब से पहले ऐसी फिल्ड चुनो जिसमें आप माहिर हो
💰वो काम जो आपको लगता है कि आप सबसे अच्छे तरीके से और आसानी से कर पाओगे💰वो काम जो आपको लंबे समय तक करने के बाद भी बोरिंग ना लगे💰 वो काम जिसको करके आपको अंदर से खुशी मिलती हो मजा आता हो
आज की तारीख में ज्यादातर लोग अपना काम अपना प्रोफेशन दूसरों को देखकर दूसरों की इनकम को देखकर चुनते हैं वह काम इसीलिए नहीं करते क्योंकि वह करना चाहते हैं वह यह काम इसलिए करते हैं क्योंकि दूसरा उस फील्ड में उस काम में सक्सेसफुल है तो उनकी सक्सेस को ध्यान में रखकर वह काम और फील्ड चुनते हैं जबकि यह एकदम ही गलत तरीका है आप काम वह चुनो जिस काम को लेकर आप एक्साइटेड हो आप पैशनेट हो सक्सेस 100% मिलेगी
हर एक इंसान में कोई ना कोई यूनीकनेस होती है अपनी उस काबिलियत अपने उस पैशन को ढूंढो जो आपके अंदर है
और उस फील्ड में काम स्टार्ट करें
कोई भी काम कितना भी छोटा क्यों ना हो लेकिन अगर आप उस काम के लिए पूरे के पूरे पैशनेट और एक्साइटिड है तो आप उस काम में से बहुत ही बड़े लेवल की इनकम कर सकते हैं
तो आपका पूरा का पूरा फोकस काम के ऊपर होना चाहिए ना कि पैसे और इनकम के ऊपर अगर आप चाहते हैं कि आपको ज्यादा से ज्यादा इनकम हो तो आप अच्छे से अच्छा काम कीजिए अपना पूरा फोकस काम के ऊपर रखिए इनकम अपने आप अच्छी आएगी
2 never give up
आपने वह बात सुनी होगी की एक पानी की बूंद भी जब लंबे समय तक एक पत्थर के ऊपर पढ़ती रहती है तो वह उस पत्थर में भी एक समय के बाद खड्डा कर देती है
तो आप किसी भी काम को बीच में मत छोड़े लगातार करते रहे इससे यह होगा कि या तो आप सक्सेसफुल हो जाओगे या तो आप फेल हो जाओगे अगर आप फेल हो गए तो आपको उस फेलियर से कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिलेगा
लेकिन अगर आप बीच में छोड़ देते हो तो उसमें आपको कुछ भी नहीं मिलेगा
ना सफलता
ना शिक्षा
जैसे कि कोई छोटे से बच्चे की मां होती हैं
एक छोटा बच्चा संभालना एक बड़ी कंपनी संभाल ले जितना ही मुश्किल होता है
रात रात भर जागना पड़ता है
लेकिन वह मां कभी भी हार नहीं मानती क्योंकि वह जानती है
कि अगर मैं नहीं करूंगी तो और कौन करेगा
तो जिस दिन आपकी सोच ऐसी हो जाएगी कि
अगर मैं नहीं करुंगा तो और कौन करेगा क्योंकि मुझे सक्सेसफुल होना हे
उस दिन आप समझो कि आप सक्सेसफुल हो चुके हो
वह मां कभी यह नहीं सोचती कि
मैं कहां फस गई या मैं बहुत ही थक चुकी हूं इस बच्चे से बिल्कुल भी नहीं
यह कोई भी मा नहीं सोचेगी इसका सिर्फ एक ही कारण है क्योंकि वह अपने बच्चे से प्यार करती है
बिल्कुल वैसे ही
अगर आपको अपने काम से प्यार है तो आप कभी भी अपने काम से डीमोटिवेट,परेशान या थकोगे नहीं
अगर हम कोई चीज करना चाहते हैं तो हमारा दिमाग उसको करने के सौ तरीके बताता है
और जब हम कोई चीज नहीं करना चाहते हैं तो हमारा दिमाग उसको नहीं करने के सौ बहाने बनाता है
तो इसीलिए हमने ऊपर कहा कि किसी भी काम को करने के लिए सबसे पहले आप पैसेनेट होने चाहिए
पहले तो आपको सब्र रखना सीखना होगा और लगातार करना सीखना होगा क्योंकि हर काम को करने का एक प्रोसेस होता है
जैसे एक आम के पेड़ को बड़ा होने में और फल देने में एक लिमिटेड टाइम लगता है वैसे ही हर एक काम अपना अपना टाइम लेता है कंप्लीट होने के लिए
तो यह बहुत जरूरी है कि आप काम को लगातार करें बिना रुके रिजल्ट आपको 100% मिलेगा
3 actions
तो ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जिनको अपने आप के ऊपर विश्वास नहीं होता कि वह उस काम को अच्छे से कर पाएंगे या नहीं बस सोचते रहते हैं और स्टडी करते रहते हैं चीजों को
पर काम चालू नहीं करते actions नहीं लेते तो इसका कारण होता है उनके अंदर का डर कि अगर कहीं
वह फेल हो गए तो
वह कामयाब नहीं हुए तो
तो इसमें आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप सक्सेसफुल हो गए तो तो आपके लिए अच्छा ही है लेकिन अगर आप कहीं फेल भी हो जाते हैं तो उससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो दोनों ही तरीकों में आपका फायदा है
इसको कहते हैं सकारात्मक सोच तो अपनी सोच को हमेशा पॉजिटिव रखें इससे आप कभी भी पनी लाइफ में। Demotivate नहीं होंगे
तो यह अपने दिमाग में बिठा कर चलिए कि दोनों ही सूरतो में मेरा फायदा है और अपना काम चालू कीजिए
और आप कोई भी काम चालू करने से पहले लोगों की या किसी एक्सपर्ट की राय लेते हैं कि मेरा यह काम चलेगा कि नहीं तो हम आपको बता दें कि दुनिया का कोई भी इंसान आपको यह नहीं बता सकता कि आपका यह काम चलेगा कि नहीं इस सवाल का जवाब आपको सिर्फ और सिर्फ तभी मिलेगा जब आप काम चालू करेंगे actions लेंगे
उसके बाद ही आपको इस सवाल का सही जवाब मिलेगा कि आपका काम सक्सेसफुल हुआ या फेल
हां आप उसके ऊपर रिसर्च जरूर कर सकते हैं
आप अपनी फील्ड के कितने ही बड़े एक्सपोर्ट क्यों ना हो
आपके पास कितनी भी नॉलेज क्यों ना हो
लेकिन जब तक आप actions नहीं लेंगे तब तक आपको उसका रिजल्ट नहीं मिलेगा
result
तो जब हम इन 3 चीजों पर काम कर लेते हैं
तो अब बारी आती है।result की और result आएगा फोकस से
बहुत बार ऐसा होता है कि मेहनत करने के बाद भी result नहीं आता
उसका यह कारण है कि हम एक्शन लेने के बाद काम चालू करने के बाद या फिर काम चालू करने के पहले ही हमें अपने आप पर विश्वास नहीं होता क्योंकि किसी भी काम में थोड़ी बहुत मुश्किलें होती है
और हम उन मुश्किलों को देखकर यह सोचने लगते हैं कि मैं कर पाऊंगा या नहीं
या फिर यह बहुत ही मुश्किल है बहुत ही हार्ड है
जबकि हमें इसकी जगह पर यह सोचना चाहिए कि मैं कैसे करूंगा उसको करने के रास्ते निकालने चाहिए जब आप काम को करने के नए-नए रास्ते निकालते हो नए-नए तरीके ढूंढते हो और पूरा का पूरा फोकस मुश्किलों पर नहीं बल्कि अपने काम पर करते हो तो result 100% आएगा
हमें प्रैक्टिकल सोचना चाहिए कि जब लोग कर रहे हैं लोग सक्सेसफुल हो रहे हैं इसका मतलब यह है कि यह पॉसिबल है जब वह कर सकते हैं तो मैं भी कर सकता हूं
यह सोचो कि मुझे करना ही है अगर मैं नहीं करूंगा तो कौन करेगा क्योंकि आपको यहां पर कोई बताने नहीं आएगा जो भी करना है आपको खुद ही करना है पूरे फोकस और विश्वास के साथ करना है और लगातार करना है
जब तक आप सक्सेसफुल नहीं हो जाते उस फील्ड के अंदर
ज्यादातर लोग काम करते वक्त रिजल्ट के बारे में सोचते हैं कि रिजल्ट आएगा कि नहीं जबकि रिजल्ट हमारे हाथ में नहीं होता हमारे हाथ में होता है काम कि हम उस काम को कितने अच्छे तरीके से कर सकते हैं अपना फोकस हमेशा आप प्रॉब्लम के ऊपर मत रखो बल्कि उस प्रॉब्लम का जो सलूशन है उसको ढूंढने के ऊपर रखो रिजल्ट ऑफ कुछ जरूर मिलेगा बस एक छोटी सी शर्त है की
never ever give.up
Comments
Post a Comment