how to control your mind
आखिर हमारा दिमाग काम कैसे करता है
क्या आपने कभी सोचा है कि इस दुनिया में कुछ लोग अमीर हैं तो कुछ लोग गरीब हैं कुछ लोग समझदार है तो कुछ लोग बेवकूफ हैं कुछ लोग मेहनती हैं तो कुछ लोग आलसी है ऐसा क्यों है
तो इसका जवाब है दिमाग
दिमाग होता क्या है आखिर हमारा दिमाग काम कैसे करता हैआपने कई बार अमीर लोग और समझदार लोगों को देखा होगा तो आपने कभी यह नहीं सोचा कि यह लोग हमसे अलग कैसे हैं ऐसा क्या है इनके पास उन्होंने ऐसा क्या किया कि वह इतने अमीर है
- क्या इनके पास चार हाथ है
- क्या इनके पास दो दिमाग है
- क्या वह कोई बड़े-बड़े हाथियों को उठाते हैं
- क्या वह लोग 24 घंटे तक काम करते हैं कभी सोते ही नहीं
बिल्कुल भी नहीं सब कुछ सेम है हर एक इंसान एक जैसा होता है वह भी वही काम करते हैं वह भी उतनी ही मेहनत करते हैं जितनी कि एक आम इंसान करता हैबल्कि उनसे भी कम मेहनत करते हैं
तो फिर फर्क क्या है
Comments
Post a Comment