how to increase confidence
how to increase confidence
अपने अंदर के confidence को कैसे बढ़ाएं
how to increase confidence आप अपने आप को कोई भी काम करने के काबिल बनाएं अगर आप काबिल होंगे talented होंगे तो बिना कुछ किए आपके अंदर confidence आ जाएगा
how to increase confidence पहले तो हमें समझना पड़ेगा confidence और over confidence में क्या फर्क होता है क्योंकि हमें यहां पर confidence को बढ़ाना है ना कि over confidence कोतो over confidence किसे कहते हैं
जैसे कि आपको कोई काम नहीं आता और आप बोलते हो कि हां मुझे आता है और में आसानी से कर लूंगा
इसे कहते है over confidence
इसके सबसे बड़े तीन कारण है
1। हमको लगता ही नहीं कि हम उस काम को कर पाएंगे अपने ऊपर आपको विश्वास ही नहीं होता क्योंकि शायद आप पहली बार कर रहे हो या फिर इससे पहले आपने कोई इतना बड़ा काम नहीं किया
तो उसका यह solution है आपने पहले अपनी life में ऐसे बोहोत से ऐसे काम किए होंगे जिनमें आपको लगता ही नहीं था कि आप कर पाओगे और फिर अपने उसको सब से अच्छे तरीके से किया
ऐसा काम जो कि आपको लगता था कि ये मेरे लिए करना impossible
है फिर बाद में आप ही ने बिना किसी की मदद के उस काम को करके दिखाया था
आपकी life कि जो बड़ी-बड़ी achievements है उनको याद कीजिए और यह सोचिए कि जब मैंने उस टाइम पर करके दिखाया था तो आज भी मैं कर सकता हूं
2। क्योंकि हम बार-बार उस काम की negative साएड और उस काम से होने वाले नुकसान को देखते हैं
हमारे अंदर confidence ना होने का यह भी एक बड़ा कारण है कि कुछ भी चालू करने से पहले ही हम यह सोचने लगते हैं कि इस में इतना competition है
इसके लिए तो मुझे इन चीजों की जरूरत पड़ेगी बहुत टाइम लग सकता है
हम ये भी सोचते हैं कि अगर मैं नहीं कर पाया तो मुझे इतना नुकसान हो जाएगा
जबकि हमें सोचना चाहिए अगर मैं successful हो गया और काम अच्छे तरीके से हो गया तो मुझे कितना फायदा होगा
जब तक हम negative सोचना बंद नहीं करेंगे तब तक हमारे अंदर confidence नहीं आएगा
confidence जो है वह हमारी सोच के ऊपर depend करता है
तो हमेशा बड़ा सोचे और positive रहें
3 हमें यह तो पता होता है कि हमें क्या करना है किस field में जाना है लेकिन उस चीज की शुरुआत कहां से करनी है ?और exactly हमें start कहां से करना है?जब तक हमें practically कैसे चालू करना है यह पता नहीं होगा तब तक हमारे अंदर confidence कैसे आएगा
या आपको उस काम का कोई experience ही नहीं होगा कुछ पता ही नहीं होगा
तो उस काम को लेकर आपके अंदर कोई excitement ही नहीं होगी
और जब आप अपने काम को लेकर excited ही नहीं हो तो फिर confidence कहां से आएगा एकदम सीधी सी बात है
तो जब आपके पास पूरी की पूरी जानकारी होगी कि कैसे करना है कहां से शुरू करना है तो आपके अंदर confidence automatically आ जाएगा
और किसी काम की आपको कोई समझ नहीं है या आपको आता नहीं है लेकिन फिर भी उस में इनकम अच्छी है इसलिए आप करना चाहते हो
तो ऐसे में आपके अंदर confidence बिल्कुल नहीं आएगा
पहले तो आपको उस काम को सीखना पड़ेगा उसके बाद practice करनी पड़ेगी और फिर आप चालू कर सकते हो और ऐसा करोगे तो confidence automatically आएगा लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको
और हर एक काम को करने का एक process होता है एक तरीका होता है आपको बस वह process पता करना है और एक बार आपको process पता चल गया उसके बाद आपको सब कुछ साफ-साफ दिखने लगेगा कि करना कैसे हैं और आपके अंदर confidence भी आ जाएगा
Comments
Post a Comment