apni kabiliyat ko kaise pahchane ?
How to find your talent?
apni kabiliyat ko kaise pahchane |
apni adar kabiliyat ko kaise pahchane तो आज हम आपको एकदम सीधी और आसान भाषा में बताते हैं
आप कोई भी काम करते हो किसी भी field में हो
अगर वह काम आप से अच्छा कोई भी नहीं कर पाता तो समझ लीजिए कि वह आपकी काबिलियत है
जैसे क्रिकेट के अंदर सचिन तेंदुलकर है तो यह सब जानते हैं कि उनकी जितना अच्छा बैट्समैन और कोई नहीं था वह टाइम पे
दुनिया में हर एक आदमी unique होता है सबके अंदर कोई ना कोई uniqueness होती है तो अपने अंदर की ओर से uniqueness को पहचानो
ऐसा कोई ना कोई काम जरूर होगा जो आपसे अच्छा और कोई नहीं कर पाएगा
तो किस काम को आप सबसे अच्छे तरीके से और सबसे बैटर करते हो
वही आपकी uniqueness भी है और वही आपकी काबिलियत भी है
तो अपने आप को देखो और अपने आप को समझो कि ऐसा कौन सा काम है जो मुझसे अच्छा और कोई नहीं कर पाएगा
लेकिन आप कोई भी काम अच्छे तरीके से तब कर पाओगी जब आपको उसके अंदर इंटरेस्ट होगा तो अब यह पता कैसे चलेगा कि हमारा इंटरेस्ट किसके अंदर है?? Right
उसके लिए फिर आप अपने आप से सवाल करोगे
लेकिन अंदर से जो जवाब आएगा वह उसी हिसाब से आएगा जितनी आपको नॉलेज है
जैसे एक कंप्यूटर के अंदर आप कुछ सर्च करते हो तो उसी हिसाब से जवाब मिलेगा जितना उसके अंदर data है
सवाल आपको अंदर अपने आप से नहीं करना है बल्कि बाहर देखना है की दुनिया में करने लायक कितने कितने काम है कौन-कौन सी फील्ड है जिसके अंदर मैं काम कर सकता हूं
आप लोगों ने Manish Malhotra, rolex, Honda, Bata, Amazon, Facebook सबका नाम सुना होगा
यह अपनी-अपनी फील्ड में इसलिए famous नहीं है
के इनकी किस्मत अच्छी है
या उनको अपने काम मैं interest है
उनका सक्सेसफुल होने का सबसे बड़ा कारण है कि वह अपनी अपनी फील्ड में बेस्ट है वह काम उनसे अच्छा और कोई कर ही नहीं सकता वह उनकी काबिलियत है
और उन्होंने अपनी काबिलियत को पहचान कर उसे अपना profession बनाया और आज result आपके सामने है
मान लीजिए कि आपका interest Singing में है आपको गाना गाना अच्छा लगता है लेकिन अगर आपको इसकी कोई नॉलेज ही नहीं है तो आप उसमें कभी successfulनहीं हो सकते
नॉलेज तो चलो आपको सीखने से या practice करने से मिल जाएगी लेकिन अगर आपकी आवाज ही अच्छी नहीं है आप गाने के काबिल ही नहीं हो तो आप उसमें कभी भी successful नहीं हो सकते
तो फिर interest का कोई फायदा नहीं
यह मत सोचो कि मुझे सब पता हैअपना एक learning attitude बनाओ कुछ ना कुछ सीखने के लिए कुछ ना कुछ नया जानने के लिए हमेशा तैयार रहो और हर एक चीज को पॉजिटिव तरीके से देखें यह सोचे इसके अंदर हम क्या क्या सीख सकते हैं
तो आप जब ढूंढोगे तो आपको ऐसे बहुत से करने लायक काम मिलेंगे जिनके अंदर आपका interest होगा
उसके बाद ऐसा कम पकड़ो जिसको आप से अच्छे तरीके से और कोई कर ही ना पाए
और अपने आप के ऊपर विश्वास रखना है कि इस फील्ड के अंदर में नंबर वन पर आ कर दिखाऊंगा
और अगर आप उस काम को लेकर पूरे तरीके से dedicated और committed रहोगे तो 100% आप उसमें successful होंगे ही होंगे
और सबसे बड़ी गलती लोग यह करते हैं कि वह पैसों के लिए काम करते हैं
अपने दिमाग में यह डाल कर चलो कि अगर मुझे इस काम को चालू करने के बाद कई महीनों या सालों तक कुछ भी इनकम नहीं आती है तो भी चलेगा मुझे बस काम करना है क्योंकि यह काम मुझे पसंद है और इस काम के अंदर मेरी काबिलियत है इससे आप कभी भी डी मोटिवेट नहीं होंगे
अगर आप सोचकर चलोगे कि मुझे इतने टाइम में इतना पैसा आना चालू हो जाए और उसके बाद जब उतना इनकम नहीं देखेगा तो आप low feel करने लगोगे और उसका असर आपके काम पर दिखेगा
अगर सचिन तेंदुलकर यह सोचते कि मुझे पैसा कमाने के लिए क्रिकेट खेलना है तो इतने बड़े प्लेयर जिंदगी में कभी नहीं बन पाते
वह इसलिए खेल रहे थे क्योंकि उनको क्रिकेट खेलना पसंद था
और उनको पसंद इसलिए था क्युकी वो सबसे अच्छा खेलते थे
और सबसे अच्छा इसलिए खेलते थे क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के अंदर बहुत सारी practice की थी और क्रिकेट के अंदर उनकी काबिलियत थी इसी लिए वो उस फिल्ड के अंदर successful हुए
तो याद रखें किसी भी फील्ड में आपका interest है या वह आपका passion है तो सिर्फ इस से कुछ नहीं होगा उस फील्ड के अंदर आपकी काबिलियत भी होनी चाहिए
इस काम में आप नंबर वन होने चाहिए
Comments
Post a Comment